सत्र 2020- 21 की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून 2021 तक बढ़ी

 

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति/समाज कल्याण

सत्र 2020- 21 की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून 2021 तक बढ़ी

जो विद्यार्थी नियमित B.A, M.A, B.ed, STC में अध्ययन कर रहे है,जो SC, ST, SBC OBC  में BPL,एवं विकलांग ,विधवा की संतान हो, वे सभी छात्र छात्राएं इसमें फॉर्म भर सकते हैं! भाटी -मित्र कियोस्क - सोनू, जैसलमेर।

फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक  21 जून 2021 है

फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता है:-

1.जनआधार

2.आधार कार्ड   

3.जाति प्रमाण पत्र नया 1 ईयर

4.आय प्रमाण पत्र सत्र(2020-21)    

5.फीस की रसीदे 

6. मूलनिवास

7.बैंक पासबुक

8. गेप प्रमाण पत्र (लागू  हो तो)

9. अंकतालिका 12 वीं की एवं जो आपने अंतिम वर्ष में कक्षा पास की है उसकी मार्कशीट साथ लावे!

 

उपरोक्त समस्त मूल दस्तावेज अवश्य साथ लावे! * saeva computer e-mitra serwar bharatpur

अब लीजिये सुपरफास्ट शिक्षा समाचारों का आनंद

तो बने रहिए हमारे  WHATSAAP GROUP:- https://chat.whatsapp.com/J5BM7vo0owZAvIsVsg2OSL

 

 नोट:-( विद्यार्थी के जन आधार आधार कार्ड और 10वी अंक तालिका में नाम ,पिता का नाम , जन्म तिथि,एक समान होना चाहिए नही है तो जन आधार संशोधन कम से कम 15 दिन में होता है उस लिए आवेदन से वंचित नही रहे ।समय पर त्रुटि सुधार करवाये जिसका ओबीसी में bpl या sc st में bpl बना हुआ है उनको आय प्रमाण पत्र बनाने की जरूरत नही है।



Comments

Popular posts from this blog

rajasthan police si vacancy 2021

राजस्थान में पहली बार पटवारी और एलडीसी समय 24 भर्तियों के लिए सामान पात्रता परीक्षा होगी फायदा एक ही भर्तियों में भीड़ घटना

work form home