Posts

Showing posts from June 22, 2021
 यूनिवर्सिटी, कॉलेजों की परीक्षा:जुलाई अंत तक विवि की परीक्षाएं हो सकती हैं, ऑफलाइन परीक्षा से पहले वैक्सीनेशन जरूरी -🎖️👇  जयपुर भंवर सिंह भाटी, उच्च शिक्षा मंत्री अब उच्च शिक्षा मंत्री बोल रहे हैं कि यूजीसी का मानस जानेंगे, पत्र लिखा है, जवाब आने पर दो दिन बाद फिर मीटिंग करेंगे कॉलेज-यूनिवर्सिटी के एग्जाम जुलाई अंत में हो सकते हैं। काॅलेज-यूनिवर्सिटी के एग्जाम काे लेकर बनाई गई कमेटी की रिपाेर्ट पर मंगलवार काे सीएम अशोक गहलोत और उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने अधिकारियाें से चर्चा की। सरकार परीक्षा के लिए तैयार है लेकिन 3 विकल्पाें पर विचार जारी है। सरकार ऑफलाइन परीक्षा कराने को पहली प्राथमिकता में रख रही है। लॉ विवि के वीसी डॉ. देवस्वरूप की कमेटी ने जैसी रिपोर्ट दी है उस हिसाब से सिर्फ फाइनल ईयर की परीक्षाएं कराई जाती हैं तो 6.5 लाख छात्रों का वैक्सीनेशन जरूरी होगा। मीटिंग में इस बात पर भी जोर दिया गया कि एग्जाम देने वाले छात्रों को कम से कम वैक्सीन की एक डोज लगानी ही चाहिए। इस संबंध में सरकार जल्द गाइडलाइन जारी कर सकती है। हालांकि कमेटी ने 10 दिन पहले ही अपनी सिफारिश सरकार को स

RBSE 10वीं-12वीं रिजल्ट

 RBSE 10वीं-12वीं रिजल्ट का फॉर्मूला तैयार:पिछली दो क्लास के आधार पर मिलेंगे मार्क्स,संतुष्ट नहीं तो एग्जाम दे सकता है स्टूडेंट; प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य होगी परीक्षा -🎖️👇 बीकानेर अंतिम निर्णय के बाद एक दो दिन में सार्वजनिक कर दिया जाएगा फॉर्मूला RBSE स्टूडेंट्स के लिए मार्क्स का फॉर्मूला तैयार कर मंगलवार को शिक्षा मंत्री डोटासरा के पास भेज दिया गया है। इसमें पिछली दो कक्षाओं के मार्क्स के आधार पर 10वीं और 12वीं के मार्क्स दिए जाएंगे। अगर कोई स्टूडेंट मार्क्स से संतुष्ट नहीं होता है तो राज्य का शिक्षा विभाग स्टूडेंट्स का एग्जाम भी लेगा और कॉपी चेक होने पर मार्कशीट देगा। वहीं, प्राइवेट फार्म भरने वाले किसी भी स्टूडेंट को प्रमोट नहीं किया जाएगा, बल्कि उसे एग्जाम देना ही होगा। CBSE ने भी यही व्यवस्था की है, जिसकी पूर्ण पालना राज्य का शिक्षा विभाग करने जा रहा है। जिस पर अंतिम घोषणा सरकार करेगी। दरअसल, प्राइवेट स्टूडेंट्स की 9वीं की मार्किंग नहीं है। ऐसे में उन्हें एग्जाम ही देना होगा। राज्य सरकार की ओर से गठित 12 सदस्यीय मार्किंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट ये सिफारिश की है, जिसका स

भारतीय सेना में भर्ती

 भारतीय सेना में भर्ती:11 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा सेना भर्ती अभियान; उम्मीदवार 27 जून तक रजिस्ट्रेशन करवाएं - 🎖️👇 अजमेर भारतीय सेना में भर्ती के लिए योग्य युवा उम्मीदवार 27 जून तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। भर्ती के लिए रैली कायड़ विश्राम स्थली में 11 जुलाई से आरंभ होगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए योग्य युवाओं की भर्ती रैली अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित होगी। इसके लिए 11 जुलाई से 2 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है। रैली में भाग लेने के लिए 14 मई से ऑनलाइन पंजीयन आरंभ किया गया था। अभ्यर्थी अपना पंजीयन 27 जून तक करवा सकते है। अजमेर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, झालावाड़, कोटा एवं राजसमंद जिलों के अभ्यर्थी सामान्य ड्यूटी तथा टेक्निकल के सैनिक तथा सैनिक ट्रैड्समैन (10वीं और 8वीं) के लिए रैली में भाग लेंगे। राजस्थान के इन जिलों के अलावा अन्य जिलों के अभ्यर्थी सैनिक क्लर्क, स्टोर कीपर तकनीकी, एसकेटी, इनवेंटरी मैनेजमेंट अथवा तकनीकी एनए (एमसी, पशु चिकित्सा एवं फार्मा) के पद के लिए रैली में भाग ले सकते है। शैक्ष