भारतीय सेना में भर्ती

 भारतीय सेना में भर्ती:11 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा सेना भर्ती अभियान; उम्मीदवार 27 जून तक रजिस्ट्रेशन करवाएं - 🎖️👇


अजमेर


भारतीय सेना में भर्ती के लिए योग्य युवा उम्मीदवार 27 जून तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। भर्ती के लिए रैली कायड़ विश्राम स्थली में 11 जुलाई से आरंभ होगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए योग्य युवाओं की भर्ती रैली अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित होगी। इसके लिए 11 जुलाई से 2 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है। रैली में भाग लेने के लिए 14 मई से ऑनलाइन पंजीयन आरंभ किया गया था। अभ्यर्थी अपना पंजीयन 27 जून तक करवा सकते है।


अजमेर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, झालावाड़, कोटा एवं राजसमंद जिलों के अभ्यर्थी सामान्य ड्यूटी तथा टेक्निकल के सैनिक तथा सैनिक ट्रैड्समैन (10वीं और 8वीं) के लिए रैली में भाग लेंगे। राजस्थान के इन जिलों के अलावा अन्य जिलों के अभ्यर्थी सैनिक क्लर्क, स्टोर कीपर तकनीकी, एसकेटी, इनवेंटरी मैनेजमेंट अथवा तकनीकी एनए (एमसी, पशु चिकित्सा एवं फार्मा) के पद के लिए रैली में भाग ले सकते है।


शैक्षणिक याेग्यता

सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए 10 वीं, सैनिक तकनीकी के लिए सीनियर सैकण्डरी (भौतिक, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी), सैनिक ट्रेड्समैन के लिए 8वीं, सैनिक ट्रेड्समैन (ड्रेसर, वाशरमैन, सैफ, स्टीवार्ड एवं टेलर) के लिए 10वीं, ट्रेड्समैन (हाउस कीपर और मैस कीपर) सैनिक क्लर्क, स्टोर कीपर तकनीकी के लिए सीनियर सैकण्डरी (गणित, लेखा शास्त्र अथवा बुक कीपिंग), सैनिक तकनीक एनए (एमसी एवं पशु चिकित्सा) के लिए सीनियर सैकंडरी (भौतिकी, रसायन जीव विज्ञान या बाॅटनी, जूलॉजी एवं अंग्रेजी) निर्धारित की गई है।


सिपाही फार्मा के लिए सीनियर सैकंडरी के साथ डी. फार्मा की योग्यता एवं राज्य/भारतीय फार्मेसी काउंसिल में पंजीकरण किया होना आवश्यक है। योग्यता, उम्र, उंचाई, भार एवं शिथिलीकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट जॉइन इंडियन आर्मी से प्राप्त की जा सकती है।


रात्रि दाे बजे हाेगा प्रवेश, तीन बजे से दाैड़ प्रारंभ

विश्राम स्थली में प्रवेश रात्रि 2 बजे से प्रवेश पत्र पर अंकित तिथि के अनुसार दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों की दौड़ प्रातः 3 बजे आरंभ होगी। सफलतापूर्वक दौड़ पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के अन्य परीक्षण, औपचारिकताएं एवं दस्तावेज सत्यापन होंगे। मेडिकल अगले दिन प्रातः 6 बजे मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा। मेडिकल में अनफिट रहने वाले अभ्यर्थी मिलिट्री हॉस्पिटल से रिव्यू करवा सकते हैं। अभ्यर्थियों को रैली में आने से 48 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी।


Comments

Popular posts from this blog

rajasthan police si vacancy 2021

राजस्थान में पहली बार पटवारी और एलडीसी समय 24 भर्तियों के लिए सामान पात्रता परीक्षा होगी फायदा एक ही भर्तियों में भीड़ घटना

work form home