Rajasthan REET Online Form 2021 (Re Open) रीट परीक्षा रीट के लिए EWS अभ्यर्थियों हेऑनलाइन आवेदन 21 जून से 5 जुलाई 2021 तक लिए जाएंगेत

 REET-2021 ईडब्ल्यूएस (EWS) अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर शुरू

🔥 ब्रेकिंग न्यूज, सबसे तेज

👉 रीट परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित होगी

 रीट की तिथि के अनलॉक होने का इंतजार, अब तक पांच बार टल चुकी🎖️👇

प्रदेश में 16 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

👉 रीट परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणा ️ रीट के लिए EWS अभ्यर्थियों हेऑनलाइन आवेदन 21 जून से 5 जुलाई 2021 तक लिए जाएंगे 🪀





भीलवाड़ा .

प्रदेश में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का इंतजार लाखों अभ्यर्थियों को है। यह परीक्षा पांच बार टल चुकी है। हर बार तिथि की घोषणा हुई पर परीक्षा नहीं हुई। राज्य अनलॉक होने पर ३-४ परीक्षा और आरएएस २०१८ के साक्षात्कार की तिथियां घोषित किए जाने के बाद सरकार ने रीट पर जल्द निर्णय लेने के लिए आश्वस्त किया। उम्मीद है कि रीट की परीक्षा तिथि जल्द घोषणा होगी। ३३ हजार पदों के लिए १६ लाख से अधिक ने आवेदन किया है। अब ईडब्ल्यूएस वर्ग के हिसाब से आवेदन लिए जाएंगे जिससे संख्या और बढ़ेगी।
रीट भर्ती परीक्षा की तिथि की जल्द घोषणा को लेकर शिक्षा मंत्री संकेत दे चुके हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे काफी लंबे समय से रीट परीक्षा की तैयारी में लगे हुए थे लेकिन बार-बार टलने के कारण तैयारी प्रभावित होती है।
मालूम हो, रीट पहले 2 अगस्त 2020 को होनी थी पर कोरोना के कारण 2 सितंबर 2020 को कराने का एेलान किया। फिर फरवरी 2021 में परीक्षा कराने की बात कही गई। विज्ञप्ति जारी नहीं होने पर 25 अप्रेल की तिथि का एेलान किया गया। उस दिन महावीर जयंती होने पर जैन समाज के विरोध और ईडब्ल्यूएस वर्ग को आयु सीमा और शुल्क छूट के कारण फिर अधिसूचना जारी की जानी थी। इस कारण परीक्षा 20 जून को कराना तय हुआ लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने परीक्षा टलवा दी।
रिपोर्टों के अनुसार REET के माध्यम से 32000 रिक्तियों को भरा जाएगा. REET 2021 को पास करने वाले उम्मीदवार सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5वीं और कक्षा 6 से 8वीं में शिक्षकों के पद के लिए योग्य होंगे. बता दें कि उम्मीदवार जो REET 2021 के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र प्राप्त करना चाहते हैं, वे RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं
राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर
टीचर्स परीक्षा की नई तिथि आज घोषित हो सकती है।
 

राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स परीक्षा की नई तिथि आज घोषित हो सकती है। दरअसल बुधवार को ही राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है और अब उम्मीद लगाई जा रही है कि एक दो दिन में परीक्षातारीख जारी की जाएगी



इससे पहले पिछले सप्ताह राजस्थान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा कह चुके हैं कि एक-दो दिनों में परीक्षा की तारीख पर फैसला किया जाएगा। आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का मौका दिया जा रहा है। इसके लिए भी आवेदन जल्द शुरू होने वाले हैं। अगर ईडब्ल्यूएस कोटे के अंतर्गत आवेदन शुरू होते हैं तो 2 लाख आवेदन और बढ़ने की संभावना है। आपको बता दें कि अभी तक इस परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET):3 साल ही रखी जाए वैधता अवधि; राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे पत्र🎖️👇




अजमेर


केंद्र सरकार के TET प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन किए जाने के बाद अब राजस्थान में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) की वैधता को लेकर अभ्यर्थियों ने अपनी अपनी मांग करना शुरू कर दिया है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर रीट की वैधता अवधि तीन साल ही रखने की मांग की है।


महासंघ से जुडे़ राजेन्द्रसिंह चौधरी ने कहा कि सीटेट केवल पात्रता परीक्षा है, जबकि रीट पात्रता के साथ साथ चयन परीक्षा भी है। इसलिए अगर वैधता अवधि बढ़ाई तो 17 लाख बेरोजगारों के साथ अन्याय होगा। इसलिए इसकी वैद्यता तीन साल ही रखने की मांग को लेकर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गए। अजमेर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।


गौरतलब है कि राजस्थान में होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आरटेट का अब नाम राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) है जो काफी चर्चा में रहती है। पूर्व में इसकी तिथि 25 अप्रेल थी,जिसे स्थगित कर 20 जून कर दिया गया। हालाकिं इस तिथि को लेकर भी असमजंस है और बोर्ड की ओर से कोई अन्य तिथि जारी नहीं की गई है। इसमें करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।


यह मामला


गत दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश चंद्र पोखरियाल निशंक ने सी टेट और टेट प्रमाण पत्रों को आजीवन वैद्य करने के लिए अमेंडमेंट जारी किया है। इस अमेंडमेंट को केंद्रीय विद्यालयों जैसी संस्था ने भी लागू कर दिया है। देश की शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ी संस्था एनसीआरटी ने यह फैसला उच्च शिक्षा में नेट जेआरएफ के तर्ज पर अभ्यर्थियों के हक में निर्णय लेते हुए किया है और इस निर्णय में यह बताया गया है सभी राज्य सरकारों को 2011 के बाद के जितने भी टेट/रीट प्रमाण पत्र हैं । उन सब को फिर से आजीवन वैद्य मानते हुए नए सिरे से पुनः आजीवन वैधता के रूप में जारी करने के लिए आदेशित किया है।






Comments

Popular posts from this blog

rajasthan police si vacancy 2021

राजस्थान में पहली बार पटवारी और एलडीसी समय 24 भर्तियों के लिए सामान पात्रता परीक्षा होगी फायदा एक ही भर्तियों में भीड़ घटना

work form home